पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीकी मैथाना गांव में एक 15 वर्षीय बच्चे ने मम्मी के दुपट्टे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से गांव के लोग सदमे में हैं। घटना की सूचना मिलने पर उप निरीक्षक कमलेश जोशी गांव पहुंचे, उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है बच्चे को दूध की पेमेंट मिली थी जो उससे कहीं खो गई या खर्च हो गई। इस पर परिजनों ने उसे डाटा तो उसने यह कदम उठा लिया। घटना सुबह 7:30 बजे हुई। बताया गया है कि बच्चा एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था।
परिवार में दो भाई बहन थे। भाई की मौत के बाद अब बहन अकेली रह गई है। मनोचिकित्सक डॉ. ललित भट्ट ने कहा कि बच्चों में सहनशीलता कम हो रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को सहनशील बनाएं।