पिथौरागढ़। राज्य स्थापना दिवस पर आज गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने आकर्षक झांकी निकाली और बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता कराई गई। उप प्रधानाचार्य हेमलता अवस्थी ने उत्तराखंड राज्य की विस्तृत जानकारी बच्चों को दी।
विद्यालय के प्रबंधक रमेश चंद्र जोशी ने आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए बच्चों को उत्तराखंड आंदोलन के बारे में बताया। समापन अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।