एन आई एन
पिथौरागढ़। विकासखण्ड कनालीछीना के ग्राम पंचायत ख्वांकोट में आज अमन सोशल वेलफेयर सोसायटी , ग्राम प्रधान हेम पांडे तथा भारतीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी राजेन्द्र धामी के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में फिजीशियन डॉ. शशि फिरमाल द्वारा दर्जनों मरीजों का उपचार किया गया। डॉ. फिरमाल ने बताया मरीजों की पुरानी पर्चियों के आधार पर नये इलाज की सलाह दी गई। ग्रामीणों ने शिविर लगाने पर डॉ. फिरमाल व आयोजन समिति का आभार जताया। शिविर को संपन्न कराने में क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता पोखरिया, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र धामी, चाँद पोखरिया आदि ने सहयोग दिया ।