08-Nov-2025

एन आई एन

 

पिथौरागढ़। राज्य आंदोलन के दौरान बहुत कम उम्र में 57 दिनों तक फतेहगढ़ जेल में कैद काटने वाले आंदोलनकारी गोविंद महर गोपू को आज विभिन्न संगठनों ने पगड़ी और कुमाऊनी शाल ओढाकर सम्मानित किया। शहीद स्मारक के पास आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि 14 वर्षीय स्कूल छात्र गोपू ने राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

राज्य आंदोलनकारी महर ने सभी का आभार जताते हुए शहीदों के सपनों को साकार करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन जुगल किशोर पांडे ने किया। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत, दीवान सिंह वल्दिया, प्रवीण बिष्ट, छात्र संघ अध्यक्ष इंद्र बथियाल, पार्षद पवन पाटनी, डैरिक वाटसन, गोपाल राणा, तिलक राज पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp