एन आई एन
ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में आज इंग्लिश कार्निवाल समापन के साथ ही राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एंग्रीड ने किया।
राज्य गीत के साथ देशभक्ति गीत विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पारंपरिक वस्तुओं के स्टॉल भी लगाये। इंग्लिश कार्निवल के तहत बच्चों ने कविताएं, इंग्लिश एक्टिविटीज, प्रस्तुत की। संचालन अंजलि भट्ट और दिव्यांशी धामी ने किया।