एन आई एन पिथौरागढ़। देवभूमि शिक्षा केंद्र के निदेशक डॉ. नीरज चंद्र जोशी ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर नगर के आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर हाउस बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि नगर में आवारा कुत्तों की तादाद लगातार बढ़ रही है लोगों के लिए सुबह और रात्रि में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं।
उन्होंने शेल्टर हाउस के साथ ही बंध्याकरण कार्य में तेजी लाई जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों में कुत्तों को भोजन कराने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह समस्या प्रशासन के संज्ञान में है और इसके समाधान के लिए योजना बनाई जा रही है।