एन आई एन
पिथौरागढ़ । 15 नवंबर को मनाए जाने वाली जनजातीय गौरव दिवस की तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमारे आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपरा, संस्कृति और योगदान को नमन करने का अवसर है। इस दिन जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के विद्यालयों एवं आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। क्षेत्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर और आधार पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे।
जौलजीबी मेले में पीएम जनमन योजना के लाभान्वित राजी समुदाय के व्यक्तियों का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आश्रम पद्धति विद्यालयों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्या आदि मौजूद रहे।