एन आई एन
पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगाईं को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। संगठन ने अपने क्रियाकलापों की जानकारी जिलाधिकारी को विस्तार से दी और जनपद के वेब पोर्टल के बारे में भी बताया। जिसमें एक क्लिक पर वीरों के इतिहास की पूरी जानकारी समाहित की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि वह जल्दी ही पूर्व सैनिकों के साथ बैठक करेंगे। जिससे पूर्व सैनिकों के मसलों पर त्वरित कार्रवाई हो सके। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष मयूख भट्ट, वरिष्ठ सलाहकार दिवाकर बोहरा, कोषाध्यक्ष श्याम विश्वकर्मा, मीडिया सह प्रभारी राजेंद्र जोरा मौजूद रहे।