पिथौरागढ़। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में मंगलवार, 02 सितम्बर को कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए जनपद के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि कक्षा 01 से 12 तक संचालित सभी राजकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्यार्थियों एवं बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) सहित संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।