एन आई एन
पिथौरागढ़ । सुरक्षा बलों में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को 23 नवंबर से मुनस्यारी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने वाली संस्था सोसायटी फॉर एक्शन इन हिमालया के अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने बताया कि युवा 17 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल देहरादून फ्रंटियर के महानिदेशक संजय सिंह गुंज्याल के सहयोग से यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इससे युवाओं को फिजिकल और थ्योरिकल रूप से दक्ष बनाने में मदद मिलेगी। प्रशिक्षण में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 14 वीं वाहिनी सहयोग देगी।