एन आई एन
पिथौरागढ़। शुभचिंतक सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति की 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला शुरू हो गई है। उत्तराखंड विज्ञान एवं तकनीकी परिषद के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में वरिष्ठ कलाकार कैलाश कुमार, राजीव पांडे, निर्मल शाह, सिने कलाकार हेमंत पांडे द्वारा रंगमंच की बारीकियां सिखाई जाएगी।
कार्यशाला के दौरान एक नाटक तैयार किया जाएगा। समापन पर इसका मंचन होगा। नाट्य कार्यशाला में चयनित कलाकारों को एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें आने वाली फिल्म लखपत सिंह - बियॉन्ड जिम कॉर्बेट में काम करने का अवसर मिलेगा।