05-Nov-2025

एन आई एन

 

पिथौरागढ़ । गंगोलीहाट नगर के कुंजनपुर वार्ड की रहने वाली राशि उप्रेती को आज भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अर्थशास्त्र का स्वर्ण पदक प्रदान किया। उन्हें सीताराम जिंदल फाउंडेशन की ओर से भी स्वर्ण पदक दिया गया। 

राशि के पिता सुनील उप्रेती जूनियर हाई स्कूल भामा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। माता बीना उप्रेती गृहिणी है और छोटा भाई आदित्य, गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर से बीटैक कर रहा है। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर विधायक फकीर राम टम्टा, नगर पालिका अध्यक्ष विमल रावल, सहित तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।



Share on Facebook Share on WhatsApp