05-Nov-2025

पिथौरागढ़ नगर के देवसिंह मैदान में चल रहे सहकारिता मेले में लगे झूले की गरारी सोमवार देर शाम टूट गई और इसमें झूल रहे 40 से अधिक बच्चों की जान आफत में फंस गई। पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों ने बमुश्किल झूले को रोका और इसमें मौजूद बच्चों को बचाया।

देवसिंह मैदान में पिछले कुछ दिनों से सहकारिता मेले का आयोजन हो रहा है। यहां बच्चों और अन्य लोगों के मनोरंजन के लिए कई फुट ऊंचे झूले लगाए गए हैं। बीते सोमवार देर शाम 40 से अधिक लोग झूले में झूल रहे थे। इसी बीच झूले की गरारी टूट गई। झूले की रफ्तार बढ़ गई तो इससे मैदान में अफरा-तफरी फैल गई। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों और यहां मौजूद अन्य लोगों ने बमुश्किल झूले को रोका। तब जाकर इसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। 

वहीं डीएम आशीष भटगांई ने कहा कि मेले में पहुंचे लोगों की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं होगी। सुरक्षा व्यस्था मजबूत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। वहीं पुलिस से इस मामले में पूछने पर पल्ला झाड़ती दिखी, वही झूले में  तैनात एक सुरक्षाकर्मी से पूछताछ में उसने भी नट बोल्ट टूटने की बात स्वीकारी है। एनआईएन टीम ने आज देव सिंह मैदान में जाकर झूला स्थल का जायजा लिया। बच्चों के चढ़ने उतरने में कई खामियां देखने को मिली।



Share on Facebook Share on WhatsApp