पिथौरागढ़ के एशियन एकेडमी स्कूल की छात्रा उन्नति जोशी ने स्व.वाचस्पति मैथानी की 75वी जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्हें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व शिक्षा मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने सम्मानित किया।
विद्यालय के संस्थापक डॉक्टर वीरेंद्रानंद स्वामी ने उन्नति को बधाई देते हुए कहा कि वह बेहद मेधावी छात्रा है और भविष्य में अपनी उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित करेगी। बता दें कि उन्नति पांचवी कक्षा की छात्रा है।