एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर की सरस्वती विहार कॉलोनी में बेनाप भूमि में महिला हॉस्टल बनाए जाने का कॉलोनी के लोगों ने विरोध किया है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा है कि कॉलोनी के लोगों को इस समय पार्किंग की जरूरत है। बेनाप भूमि में पार्किंग बनाई जाए, जिससे लोगों को अपने वाहन खड़े करने की सुविधा मिल सके।
                                
उन्होंने कहा कि जबरन महिला हॉस्टल बनाया गया तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिलाधिकारी ने इस मामले में क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया है कि वहां पर बच्चों का पार्क या पार्किंग बनाने का प्रस्ताव बनाया जाएगा।