एन आई एन पिथौरागढ़ ।
उत्तराखंड क्रांति दल की एक बैठक आज पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी की मौजूदगी में संपन्न हुई। दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पुनेड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वास्तविक राज्य आंदोलनकारी का चिन्हीकरण न करने राज्य आंदोलनकारी को 10% क्षैतिज आरक्षण नहीं दिए जाने पर असंतोष जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी को भी लोकतंत्र सेनानी की तर्ज पर कम से कम ₹20,000 पेंशन दी जाए।
वक्ताओं ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी को कोई अन्य पेंशन लेने पर राज्य आंदोलन पेंशन से वंचित किया जा रहा है मांग उठाई गई कि आंदोलनकारी को चाहे वह कोई भी पेंशन ले रहे हो राज्य आंदोलनकारी पेंशन भी दी जाए। मांगे पूरी नहीं होने पर राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। बैठक में संसदीय बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर कापड़ी, महामंत्री मदन पोखरिया, पूर्व केंद्रीय महामंत्री जगत मेहता, महानगर अध्यक्ष राम सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कोहली, दिलीप धामी, राम सिंह ऐरी, गिरीश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।