एन आई एन पिथौरागढ़। विकासखंड मूनाकोट के बगड़तोली गांव में चार और पांच नवंबर को जात का आयोजन होगा। आयोजन क्षेत्र के प्रसिद्ध दुर्गा माता मंदिर में किया जाएगा।
ग्राम प्रधान ने बताया कि 3 नवंबर को रात्रि जागरण होगा, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांव के साथ ही तराई भाबर से भी लोग पहुंचेंगे। जात का शुभारंभ पंडित अशोक जोशी शंखनाद के साथ करेंगे।