एन आई एन पिथौरागढ़। नेपाल सीमा से लगे पंथ्यूड़ी गांव में चल रही रामलीला देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वल्दिया शामिल हुए।
उन्होंने लोगों से प्रभु राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। कलाकारों ने सुंदर मंचन कर दर्शकों से प्रशंसा प्राप्त की। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सौन, मंडल महामंत्री चंचल बिष्ट, गोलू पाठक, कुलोमनी पंत, योगेश जोशी आदि मौजूद रहे।