एन आई एन पिथौरागढ़। वंचित राज्य आंदोलनकारियों की एक बैठक रविवार को समिति के अध्यक्ष जगदीश जोशी की अध्यक्षता और महामंत्री गोविंद बोरा के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में चिन्हींकरण के मसले पर विचार विमर्श किया गया और तय हुआ कि सात नवंबर को समिति की बैठक देहरादून में होगी।
जिसमें चिन्हीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। अभी तक चिन्हीकरण की कार्रवाई नहीं होने पर राज्य आंदोलनकारियों ने गहरी नाराजगी जताई। बैठक में हरीश बिष्ट, मनोज जोशी, प्रमोद पंत, दिनेश जोशी, जीवन फुलेरा, राम सिंह बिष्ट, बलवीर सिंह, रमेश बिष्ट, माधवानंद पंगरिया, सोनू वर्मा, शोभा जोशी, रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।