01-Nov-2025

एन आई एन पिथौरागढ़। सौन पट्टी क्षेत्र के सकुन गांव में गणमेश्वर बाबा की वार्षिक जात इस वर्ष 4 और 5 नवंबर को निकाली जाएगी। जात के दौरान मेले का आयोजन भी होगा।

ग्राम प्रधान ने बताया कि 4 नवंबर को छोटी जात निकलेगी। इस दिन रात्रि पूजन और हवन होगा। बड़ी जात 5 नवंबर को निकलेगी। सुबह पूजा और हवन कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से गांव पहुंचकर गणमेश्वर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया है।



Share on Facebook Share on WhatsApp