एन आई एन पिथौरागढ़। बेरीनाग के खितौली गांव में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा आज दसवें दिन हवन पारायण और भंडारे के साथ संपन्न हुई। आचार्य किशोर जोशी ने समापन कराया।
समापन अवसर पर पुजारी आनंद बल्लभ पंत , मुख्य यजमान किशन पंत, नगर पालिका अध्यक्ष हेम पंत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेम पंत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।