 
                            एन आई एन उत्तराखंड । पुलिस का नशा मुक्ति अभियान जारी है। शुक्रवार को रुद्रपुर जिले के नानकमत्ता थाने की पुलिस को एक सफलता मिली। पुलिस टीम ने महेंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी नगला प्रतापपुर को 12.87 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
 
                                आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व चौकी प्रभारी प्रतापपुर उप निरीक्षक राजेंद्र पंत ने किया।