एन आई एन उत्तराखंड । कांग्रेस कार्यालय खटीमा में आज भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती एवं भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।विधायक भुवन चन्द्र कापड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने अदम्य साहस, संगठन शक्ति और दृढ़ संकल्प से देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता और अखंडता को साकार किया। वे सच्चे अर्थों में ‘लौह पुरुष’ थे।
श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने अपने अटूट नेतृत्व, साहस और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण से भारत को विश्व पटल पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने दोनों महान नेताओं के पदचिन्हों पर चलने तथा उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।