 
                            जिलाधिकारी पिथौरागढ़ श्री आशीष कुमार भटगांई की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिला विकास प्राधिकरण ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वर्तमान में विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत कुल 12 पार्किंग परियोजनाएं संचालित हैं, जिनमें 03 सरफेस पार्किंग तथा 09 बहुमंजिला पार्किंग शामिल हैं। इनमें से 03 सरफेस पार्किंग परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा हस्तांतरण की कार्यवाही गतिमान है। वहीं 09 बहुमंजिला पार्किंग परियोजनाओं में से 02 का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 07 में कार्य प्रगति पर है।जिलाधिकारी ने पिथौरागढ़ शहर के अन्तर्गत लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल के प्रति कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने लापरवाही के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए शीघ्र कोई समाधान निकाल कर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिये।
 
                                इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) को ऐचोली क्षेत्र में सड़क की मरम्मत का कार्य तीन दिन में पूरा करने के निर्देश दिए। डीडीहाट में बन रही पार्किंग पर भी जिलाधिकारी ने चिंता व्यक्त की और कार्यदाई संस्थान हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन को भी कोई हल निकल पार्किंग का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंग परियोजनाओं के कंप्लीशन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, ग्रामीण निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग, ब्रिडकुल एवं जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।