 
                            पिथौरागढ़ मूनाकोट विकासखंड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम पंचायत स्वराज अभियान के तहत आज शुरू हुआ। ब्लॉक प्रमुख नीमा वल्दिया, ज्येष्ठ उप प्रमुख जितेंद्र वल्दिया कनिष्ठ उप प्रमुख अर्चना पांडे खंड विकास अधिकारी आशा मेहता ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। प्रशिक्षक रेखा रानी, नीलम ज्योति सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेश दानू मनोज धामी ने सदस्यों को पंचायती राज अधिनियम समाज कल्याण की विभिन्न योजनाएं समान नागरिक संहिता सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। संचालन सहायक विकास अधिकारी सोहन लाल वर्मा ने किया।
