01-Sep-2025

पिथौरागढ़ जिले के लछैर गांव में लगने वाला मेला रविवार को संपन्न हुआ। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचे और मां महाकाली का आशीर्वाद लिया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मयूख महर ने किया। नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख संतोष गोस्वामी, जीवन वल्दिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा, जिला पंचायत सदस्य राकेश चंद, ऋषेंन्द महर सहित तमाम लोगों ने मेले में भागीदारी की।

मां महाकाली का डोला मंदिर परिसर में पहुंचा, जहां देव डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। मेले में बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp