 
                            देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आगमन की तिथि में बदलाव हो गया है ।प्रधानमंत्री को पूर्व में 11 नवंबर को उत्तराखंड आना था अब वे 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून आएंगे। वे राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के साथ एफ आर आई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर इस बार पूरे प्रदेश में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
