 
                            पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर जाख गांव में रामलीला मंचन का 64 वां आयोजन शुरू हो गया है। पहले दिन नट नटी और सूत्रधार ने रामलीला की शुरुआत की। राम जन्म तक की लीला का मंचन पहले दिन किया गया। मंचन देखने के लिए दूर दराज के गांव से लोग यहां पहुंचे।
