 
                            पिथौरागढ़ पर्वतीय सांस्कृतिक एवं साहित्य कला समिति के कलाकारों ने दलनायक हेमराज बिष्ट के नेतृत्व में कनालीछीना विकासखंड के सुदूर गांव में पहुंचकर सरकारी योजनाओं का प्रचार किया। कलाकारों ने लोकगीत लोक नृत्य के जरिए मुख्यमंत्री सीमांत विकास योजना महिला विकास योजना समान नागरिक संगीता विभिन्न पेंशन योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।
 
                                कार्यक्रमों में सदानंद भट्ट कमल कुमार अजय कुमार प्रकाश सामंत पारस बिष्ट सहित तमाम कलाकार शामिल थे। कार्यक्रमों का समापन 3 नवंबर को होगा।