 
                            पिथौरागढ़ केंद्रीय सडक एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने गुरुवार को सड़क निर्माण एजेंसी और संचार सेवा से जुड़ी कंपनियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की उन्होंने सड़कों का निर्माण निर्धारित समय में पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने एन एच में हनुमान मंदिर ऐंचोली तक सडक में बने गड्ढो को पाटने और मिट्टी हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धारचूला में एलागाड जुम्मा सड़क के चौड़ीकरण के दौरान कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है इसके पुनर्निर्माण का आगणन टीएचडीसी के माध्यम से किया जा रहा है उन्होंने छियालेख टनल की डीपीआर तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
 
                                उन्होंने जिला अधिकारी को जौलजीवी मुनस्यारी बैजनाथ सड़क की समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही मुनस्यारी मिलन सड़क मार्ग कार्य में तेजी लाने के निर्देश बीआरओ को दिए। उन्होंने घाट बैंड से पंचेश्वर तक सड़क का आगणन बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक में मेयर कल्पना देवलाल दर्जा मंत्री गणेश भंडारी मौजूद रहे।