पिथौरागढ़। बेरीनाग के खितौली गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन आज आचार्य किशोर जोशी ने तुलसी, वट वृक्ष, सावित्री भक्ति ज्ञान की कथा सुनाई । भजन और प्रसंग पर आधारित गीत गाकर उन्होंने लोगों को भाव विभोर कर दिया। कई भक्तगण झूमने को मजबूर हुए।
गणेश कांडपाल ने ढोलक पर संगत दी। आयोजन को संपन्न कराने में मुख्य यजमान किशन पंत, भुवन पंत, कैलाश पंत, रमेश चंद्र पंत, सुरेश पंत, कमल पंत, मनोज पंत आदि सहयोग दे रहे हैं।