29-Oct-2025

पिथौरागढ़ । नगर के सिमलगैर बाजार में जय काली कलर लैब संचालित करने वाले उद्योग व्यापार मंडल जिला महामंत्री नवल किशोर रावल को आज अपनी दुकान के पास एक मंगलसूत्र पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल हरीश लटवाल को दी।

दुकानदार और पुलिसकर्मी ने जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना प्रसारित कराई और मंगलसूत्र स्वामी की खोजबीन शुरू की। मंगलसूत्र रई निवासी लाली देवी का निकला। महिला को बुलाकर मंगलसूत्र उनके सुपूर्द कर दिया गया। महिला ने नवल किशोर रावल का आभार जताया है।



Share on Facebook Share on WhatsApp