01-Sep-2025

पिथौरागढ़ में बीती रात्रि से हो रही भारी बारिश से हुडेती गांव में मधु देवी की गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई। गौशाला में बंधी दुधारू गाय की दबकर मौत हो गई। उप जिला अधिकारी मनजीत सिंह के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। गोगना क्षेत्र के खडकूभल्या गांव में मदन चंद के आवासीय भवन के ऊपर पेड़ गिरने से द्रौपदी देवी घायल हो गई है, जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है, भारी बारिश के चलते सेल गांव में भगवान सिंह के मकान के आगे की दीवार पूरी तरह धस गई है भवन खतरे में है। परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

भारी बारिश के चलते आज जिला मुख्यालय में बाजार सुनसान रहा। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में दिल्ली बैंड के पास लगातार भारी मात्रा में मलवा व पत्थर गिरने से ट्रैफिक रोका गया है। मुन्ना बैंड के पास भी भारी मात्रा में मलवा आ गया है जिसे खोलने में लंबा-लंबे लगेगा। गुरना के पास भी भारी मलवा आ गया है। स्वाला के पास सड़क पहले ही बंद है। अल्मोड़ा रोड पनार पुराने पुल के पास मलवा आने से सड़क बाधित है। खबर बनाए जाने तक पिथौरागढ़ नगर में भारी बारिश हो रही थी। जिले में थल मुनस्यारी मोटर मार्ग हरड़िया के पास, मिलन मार्ग चिलमधार के पास, धारचूला तवाघाट राष्ट्रीय मार्ग दोबांट, कूलागाढ़, एलागाढ़, स्याकुरी के पास, तवाघाट घटियाबगड़ और घटिया बगड लिपुलेख मार्ग भी बंद है मार्गो को खोलने के लिए संबंधित विभाग काम कर रहे हैं।



Share on Facebook Share on WhatsApp