पिथौरागढ़ । मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति ने आज मुनस्यारी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। समिति की ओर से लापता युवक प्रदीप दरियाल की खोजबीन के लिए एसआईटी गठित करने, मुनस्यारी और धारचूला को इनर लाइन की परिधि में लाने, खलिया टॉप में नाइट स्टे प्रतिबंधित करने , जल भंडारण क्षमता का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने, मल्ला जोहार के वंचित गांवों को वाइब्रेट विलेज घोषित करने, महाविद्यालय में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण करने आदि मांगें की गई। मुख्यमंत्री से मिलने वालों का नेतृत्व जगत मर्तोलिया ने किया।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें।