पिथौरागढ़। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस को बुधवार को एक सफलता मिली। एसओजी और थल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार में सवार महेश टम्टा निवासी ग्राम मलौन, नाचनी, त्रिलोक कुमार निवासी उपरोक्त से 971 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन को सीज कर दिया गया है।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें।