एन आई एन पिथौरागढ़। एसएसबी की 55वीं वाहिनी ने नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत कमांडेंट आशीष कुमार के मार्ग निर्देशन में आज वाइब्रेट विलेज जालतुड़ी विद्यालय में जल भंडारण के लिए पानी की टंकियां ग्रामीणों को उपलब्ध कराई।
गांव में सोलर लाइट भी लगवाई गई है। इससे ग्रामीणों की पथ प्रकाश व्यवस्था का समाधान हुआ है। इसके अलावा गांव में खेल सामग्री युवाओं को दी गई। बलतड़ी गांव में उप कमांडेंट विप्लव कुमार राय की उपस्थिति में सोलर लाइटों का वितरण किया गया। कमांडेंट आशीष कुमार ने कहा है कि ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाना बल का सतत लक्ष्य है।