27-Oct-2025

एन आई एन पिथौरागढ़। एसएसबी की 55 वीं वाहिनी परिसर में आज सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ। कमांडेंट आशीष कुमार ने सभी अधिकारियों कार्मिकों को ईमानदारी, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह के लिए सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि इसे आचरण का स्थाई हिस्सा बनना चाहिए। कार्यक्रम में तमाम अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे। सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, सतर्कता गोष्ठी, जनजागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे।



Share on Facebook Share on WhatsApp