पिथौरागढ़ नगर के नजदीकी स्याला गांव में बंदर और लंगूरों ने आतंक मचा रखा है। क्षेत्रवासियों ने मुख्यालय पहुंचकर, वन क्षेत्र अधिकारी को बताया कि बंदर और लंगूरों ने फसलों को बर्बाद कर दिया है। बंदरों के झुंड घरों के आसपास घूम रहे हैं जिससे महिलाओं और बच्चों में दहशत है। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने अविलंब बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने अविलंब बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।