एन आई एन पिथौरागढ़। मुनस्यारी तहसील के दाखिम गांव में लगा बीएसएनएल का मोबाइल टावर 2 वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो सका है। कई बार टावर शुरू करने की मांग के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान ग्रामीण अनशन पर बैठे हुए हैं।
सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता मोहन सिंह मेहरा, पुष्पा देवी, प्रहलाद सिंह, नारायण राम, पुष्कर सिंह, देवेंद्र सिंह, नारायण सिंह सहित दर्जनों लोग आमरण स्थान पर बैठे रहे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक टावर चालू नहीं होगा आमरण अनशन जारी रहेगा।