एन आई एन पिथौरागढ़। ग्राम पंचायत रियाँसी में अमन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फिजिशियन डाॅ. शशि फिरमाल व उनकी टीम ने रोगियों को उपचार दिया।
शिविर में रियाँसी सहित आसपास की चारों ग्रामसभाओं से आए 100 से अधिक बुजुर्ग एवं मरीजों के स्वास्थ्य जांच की गई तथा निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अमन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अमन खड़ायत ने डाॅ. शशि फिरमाल एवं उनकी टीम, ग्राम प्रधान और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। शिविर को संपन्न कराने में दिनेश चन्द्र भट्ट, बसंत भट्ट, राजेन्द्र सिंह धामी, रंजना भट्ट और कृष्णानंद ओझा आदि ने सहयोग किया।