26-Oct-2025

पिथौरागढ़। आईसीएमएआई ने अपना नया परीक्षा केंद्र हल्द्वानी में स्थापित करने की घोषणा की है। यह जानकारी देते हुए सीएमए रीजनल काउंसिल सदस्य जीवन कलखुड़िया ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण फैसला है। अब कुमाऊँ मंडल के हजारों युवाओं को आईसीएमएआई की परीक्षा देने के लिए देहरादून और हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा।

इससे युवाओं में सीएमए के प्रति जागरूकता आएगी, नामांकन बढ़ेगा और कैरियर अवसरों में वृद्धि होगी। केंद्र की स्थापना के बाद करियर काउंसलिंग उद्योगों से संवाद विद्यार्थियों की सहभागिता आदि में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने इसके लिए परीक्षा परिषद काउंसिल सदस्यों का आभार जताया है।



Share on Facebook Share on WhatsApp