चंपावत । जिले के सिप्टी गांव निवासी धर्मानंद भट्ट को जिओ कंपनी का कर्मचारी बता कर सिम अपडेट करने के बहाने से लगभग 3 लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित की गई। पुलिस टीम ने इस मामले में साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबरों का पता लगाया और झारखंड के देवघर जिले से राजीव, कलीम शेख, सोहराब शेख, सलाउद्दीन शेख, को दबोच लिया।
पुलिस की निरंतर कार्रवाई से सहमे इन लोगों ने 97,000 की धनराशि धर्मानंद भट्ट के खाते में वापस भी कर दी थी।