एन आई एन पिथौरागढ़ में समाज के वंचित तबकों के चेहरों पर खुशियां लाने के लिए कार्य कर रहे पॉजिटिव चेंज मेकर्स फाउंडेशन ने दीप पर्व पर जरूरतमंदों को पूजा सामग्री, मिष्ठान, तेल, शुभकामनाएं पोस्टर, आटा, राशन आदि उपलब्ध कराया।
फाउंडेशन के निदेशक हिमांशु वर्मा ने कहा कि अपने घरों के साथ ही समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के घरों में भी रोशनी आए तभी दीप पर्व की सार्थकता है। सामग्री वितरण करने वालों में ह्रदयेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य भावना लोहिया, ग्राम प्रधान देवेंद्र देवा, दीपक गिरी आदि शामिल रहे।