एन आई एन पिथौरागढ़। आइटीबीपी ने शुक्रवार को 64 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। बल की 14 वीं वाहिनी में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सेनानी राम भरत सिंह कुशवाहा ने सलामी लेकर की। उन्होंने जवानों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बल ने अपने गौरवशाली इतिहास, अनुशासन, सेवा और समर्पण से विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि हिमवीरों ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है।
बल ने सीमा सुरक्षा के साथ ही नागरिक सहायता, आपदा प्रबंधन, पर्वतारोहण के क्षेत्र में भी विशेष उल्लेखनीय सफलताएं अर्जित की है। इस अवसर पर वाहिनी परिसर में मौजूद पूर्व सैनिक शहीदों के परिजनों से भी उन्होंने मुलाकात की और उनके योगदान को सराहा। इस दौरान जलेबी दौड़, नींबू चम्मच दौड़, सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विजेताओं को सेनानी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सहायक सेनानी आनंद दीक्षित, राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर हेमंत मित्तल, केशव कुमार आदि मौजूद रहे।