उत्तराखंड। राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा में आज ही के दिन शहीद हुए आंदोलनकारी को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राज्य गठन में शहीदों के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। सरकार शहीदों की मंशा के अनुरूप उत्तराखंड राज्य को आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी एवं आश्रितों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।