23-Oct-2025

पिथौरागढ़ ज़िले में मुनस्यारी विधानसभा के तीन गांव बोना, तोमिक और गोल्फा की संचार सेवा तीन सप्ताह बाद सुचारू हो गई है। जिला पंचायत सदस्य भावना दानू ने यह समस्या अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह के समक्ष रखी थी। अपर जिला अधिकारी के निर्देश पर जिओ कंपनी ने व्यवस्था ठीक कर दी है। इसके बाद 4000 से अधिक आबादी को राहत मिल गई है।

Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal



Share on Facebook Share on WhatsApp