पिथौरागढ़ में दीपावली के बाद मनाए जाने वाले भाई दूज का पर्व आज जिलेभर में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। दो दिन पूर्व हुए महालक्ष्मी पूजन के बाद मंगलवार को बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर च्यूड़े रखे और उनके दीर्घायु, सुख-समृद्धि तथा स्वास्थ्य की कामना की। सुबह से ही नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व का उल्लास देखा गया। बहनों ने पारंपरिक परिधानों में सजे थाल में रोली, अक्षत, दीपक और मिठाइयाँ सजाकर भाइयों का पूजन किया। इसके बाद भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर स्नेह का प्रतीक यह पर्व मनाया।
जिले के विभिन्न मंदिरों में भी इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर पारिवारिक सुख-शांति की प्रार्थना की। पिथौरागढ़ नगर, गंगोलीहाट, डीडीहाट, थल, मूनाकोट, बेरीनाग समेत ग्रामीण इलाकों में भी पारंपरिक रीति से यह पर्व मनाया गया।