पिथौरागढ़ में विश्व हिम तेंदुआ संरक्षण दिवस के अवसर पर एसएसबी की 55वीं वाहिनी में विभिन्न कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम कमांडेंट आशीष कुमार के निर्देशन में वन विभाग के सहयोग से हुए फिट इंडिया अभियान 6.0 के तहत संपन्न हुआ। कार्यक्रमों की शुरुआत 5 किलोमीटर दौड़ से हुई, जिसमें एसएसबी और वन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके बाद वॉलीबॉल, बेडमिंटन और रस्सा-कस्सी प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें प्रतिभागियों ने उमंग और खेल भावना का परिचय दिया।
बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में हिम तेंदुआ संरक्षण और पर्यावरण विषय पर अपनी रचनात्मकता दिखाई। अंत में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कमांडेंट ने कहा स्वस्थ जीवन, पर्यावरण और वन्य जीव संरक्षण ही सशक्त समाज की नींव हैं।