एन आई एन पिथौरागढ़। वेद माता गायत्री ट्रस्ट गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री चेतना केंद्र मुनस्यारी के सहयोग से विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुनस्यारी में 25 से 31 अक्टूबर तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गायत्री चेतना केंद्र के प्रतिनिधि जितेंद्र पुनेठा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ विधायक हरीश धामी करेंगे।
इस शिविर में कई नामचीन विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे, लोगों को कान की मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में सृजन एवं यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर रमेश ओझा, लखनऊ के गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर अतुल राज, लखनऊ के पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित गुप्ता, लखनऊ के जनरल सर्जन डॉक्टर एसपी सिंह, रायबरेली के जनरल सर्जन डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधाकर सिंह, सर्जन डॉक्टर ए के सिंह, पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर एपी सिंह आदि मौजूद रहेंगे।