एन आई एन पिथौरागढ़। दीपावली पर्व पर पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों ने उल्का देवी मंदिर परिसर के निकट शहीद स्मारक पर 1100 दिये जलाये और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ललित धानिक, सचिव जितेंद्र खनका, दीवानी चंद शाही, अर्जुन सिंह, कैलाश सिंह, देवराज ज्याला, संजय सिंह खनका, केसर सिंह, किशन सिंह आदि मौजूद रहे।